बूटीबोरी . शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय बूटीबोरी में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर शिवसेना तालुका प्रमुख नागपुर ग्रामीण तुषार डेरकर, सुनील किटे, रत्नदीप मेश्राम, शरद ठाकरे, पुंडलिक चौधरी, मनीष उमक, आशीष नासरे, श्रीकांत कावले, सुरेन्द्र गारघाटे, निखिल भोयर, प्रतीक कोल्हे, शुभम ताम्हणकर, रोशन गुरनुले व सभी शिवसैनिक उपस्तिथ थे.