बूटीबोरी, संवाददाता. बूटीबोरी शहर में ढोल ताशा ध्वज पथक की नई शुरुआत होते ही सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज को मानवंदना के लिए बजाया गया. जिसे देखने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों की भीड़ लगी हुई थी.
बूटीबोरी के नेशनल हाईवे पर बने उड़ानपुल पर भी खड़े होकर लोगों ने इस ढोल तांसे का आनंद लिया. श्री गणेश बहुउद्देशीय संस्था द्वारा चलित ढोल तांसा ध्वज पथक में बजा रहे युवा स्कूली छात्र, छात्राएं पूरे जोश में
छत्रपति चौक पर ढोल तांसों की गूंज से दर्शकों का मन मोह लिया और इस नये ढोल तांसे पार्टी की शुरुआत छत्रपति चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की म्यूरल पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर की गई. जिसके संयोजक आदेश श्रीवास, कार्तिक सूर्यवंशी सचिव अनिल क्षीरसागर, सतराम गुरड़े व आदित्य बचले ने उन सभी बच्चों को ट्रेनिंग दी .