BUTIBORI – 5% दिव्यांग निधी योजना के तहत आनेवाले लॅपटॉप व तीन पहिले सायकल का वितरण जरूरत मंद लोगों को टाकलघाट ग्रामपंचायत की ओर से किया गया.
और ग्रामपंचायत कार्यालय की परिसर में नए से बनाये गये स्टोर रूम का लोकार्पण किया गया इस समय सौ शारदाताई सिंगारे सरपंच ग्रामपंचायत टाकळघाट श्री नरेश नरड उपसरपंच ग्रामपंचायत टाकळघाट, श्री मनोज जीवने, सौ वर्षाताई डायरे, सौ राजश्रीताई पुड, सौ बबीता ताई बहादरे श्री सतीश जी कोल्हे, श्रीमती सुधाताई लोखंडे, सौ सुनंदाताई ठाकरे, सौ वनिता चटप, सौ रंजना झाडे, सौ चंचलाताई सिंग सौ सुनीताताई खोडे, श्री देवानंद इरपाते, सभी ग्रामपंचायत सदस्य और शेकडो नागरिक उपस्थित थे.