आसपास के गांवों के लोगों का भी हो रहा आगमन
बूटीबोरी, (सं.) बूटीबोरी का राजा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके दर्शन के लिए भक्तों की रोजाना भीड़ उमड़ रही है.
शाम के समय मुख्य द्वार से लेकर मुख्य मार्ग पर पुलिस का भी कड़ा बंदोबस्त लगाया गया है. जिसमें मुख्य मार्ग पर किसी भी तरह का वाहनों से जाम न लग सके.
बूटीबोरी का राजा के आगमन से पूर्व करीब एक महीने से ही एक विशाल पंडाल में मंदिर बनाने की तैयारी चल रही थी. इस विशाल मंदिर को बनाने में करीबन एक महीने का समय लगा.
आसपास के सभी गांवों के श्रद्धालु शाम के समय बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं
संपूर्ण बूटीबोरी मार्ग पर लाइटिंग की जगमगाहट की गई जो जनता का मन मोह रही है. बूटीबोरी का राजा की स्थापना श्रीगणेश बहुउद्देश्यीय संस्था द्वारा की जाती है. जिसमें अध्यक्ष बबलू श्रीवास हर समय संस्था के सभी सदस्य व कार्यकर्ताओं के साथ तत्पर तैयार रहते हैं.
जहां बूटीबोरी का राजा की स्थापना की गई है उस मैदान पर बच्चों के लिए हर तरह के छोटे-बड़े झूले, शाम को आकर्षक लाइटिंग सहज ही आकर्षित कर रही है. खानपान समेत असंख्य दुकानें इस मेले में लगी है.
संस्था की ओर से निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा जनता की सेवा में तैयार रहती है. इस बूटीबोरी का राजा के दर्शन के लिये हर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पधार रहे हैं.