बुटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के चुनाव में विवाद

डॉ. किशोर मालवीय अध्यक्ष, शशिन अग्रवाल बने सचिव

बुटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की आम सभा हाल ही में संपन्न हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई। बुटीबोरी | मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में डॉ. किशोर मालवीय को अध्यक्ष, शशिन अग्रवाल को सचिव और अभिजीत मंडावगाने को कोषाध्यक्ष बताया गया है।

वहीं एक दूसरी विज्ञप्ति में जीवन घिमे को अध्यक्ष, पुनित महाजन को सचिव और सुबोध देउलगावक को कोषाध्यक्ष बताया गया है। दो अलग-अलग कमेटी की घोषणा से असमंजस की स्थिति बन गई। बुटीबोरी मैन्युफैकचर्स एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि नई कमेटी के चुनाव के लिए 25 लोगों की बॉडी की घोषणा की गई, जिसमें से 15 सदस्यों ने मतदान किया। पंद्रह में से 14 वोट किशोर मालवीय के पक्ष में और वोट जीवन धिमे के पक्ष में पड़ा। चुनाव समिति ने डॉ. किशोर मालवीय को वर्ष 2024- 2026 तक 2 साल के लिए अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। डॉ. किशोर मालवीय से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बीएमए की ओर से संपूर्ण नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। जिसके आधार पर अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई है। चुनाव में हारने के बाद खुद को अध्यक्ष घोषित करना समझ से परे है। इसपर में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। हमने जीवन धिमे से भी फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उत्तर नहीं दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *