ATM काट लाखों उड़ाए

बूटीबोरी नगर के मेन चौक पर त्रिमूर्ति काम्प्लेक्स स्थित से रात 2.30 चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीम पर धावा बोल उसे काटकर लाखों रुपये उड़ा ले गए. पुलिस ने जब मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो सफेद रंग की कार के साथ कुछ लोग दिखाई दिए.

इन्होंने अपने चेहरों पर नकाब पहना था इसलिए इनकी पहचान नहीं हो पाई है. बुटीबोरी पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि एटीएम से रुपए चोरी करने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व डोंगरगांव के एटीएम मशीन.. को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. एक ही रात में दो वारदातों ने जहां पुलिस के सामने चुनाती पैदा कर दी है वहीं लोगों का कहना है कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों से एटीएम से पैसा लूटने वाले चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस मामले का खुलासा कब करेगी यह तो समय बताएगा लेकिन फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *