
बुटीबोरी. बुधवार को आषाढ़ पूर्णिमा और गुरु के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुं टाकलघाट में दर्शनार्थ पहुंचे थे।

संत विक्तु बाबा मंदिर के बाजू ही तथागत भगवान गौतम बुद्ध का भव्य स्तूप है। बाबा के दर्शन, वर्षावास का महत्व व गुरु पूर्णिमा पर्व पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जुलाई माह की यह पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया जाता है। मान्यता है कि, सिद्धार्थ गौतम बुद्ध ने वाराणसी सारनाथ में भिक्खुओं को धम्म सिखाया था। पूर्णिमा के दिन ही सिद्धार्थ गौतम बुद्ध ने मानव समाज को पहली बार धम्म से अवगत कराया। तीन महीने वर्षावास में भिक्खु संघ विहार में निवासरत रहते हैं।

आषाढ़ पूर्णिमा पर्व पर टाकलघाट में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर • एमआईडीसी-बोरी के थानेदार अशोक कोली के मार्गदर्शन में तगड़ा बंदोबस्त रहा।