दोपहिया चुराने वाले 2 शातिर आरोपी हिंगणघाट से गिरफ्तार

बुटीबोरी थाना क्षेत्र के एकनाथ मामा कटिंग दुकान के सामने खड़ी एक्टिवा चुराने वाले 2 शातिर आरोपियों को बुटीबोरी पुलिस ने हिंगणघाट से धरदबोचा। जानकारी के अनुसार फरियादी कैलास दिलीप भुते (34) टिपले ले आउट, लांबट लॉन के समीप खरबी, नागपुर निवासी ने बुटीबोरी थाने में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि, बुटीबोरी निवासी मित्र आदित्य खोब्रागड़े के जन्मदिन में शामिल होने के लिए 24 मई की शाम एक्टिवा क्रमांक एमएच- 49, बीएच- 9548 से पहुंचा था। कार्यक्रम निपटने के बाद मित्र अपने घर चला गया।

लेकिन कैलास ने ज्यादा शराब पीने से अपनी मोपेड एकनाथ मामा कटिंग दुकान के सामने खड़ी की और कुर्सी पर सो गया। 25 मई की सुबह करीब 6.30 बजे के दौरान नींद खुलने पर एक्टिवा नदारद थी। फरियादी की शिकायत के आधार जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष पथक तैयार किया गया। इस बीच पथक को मामले में आरोपी यश विठ्ठल ठाकरे (19) व सम्राट पंढरी धोटे (19), दोनों हिंगणघाट, जिला-वर्धा निवासी का समावेश होने की गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर पथक ने हिंगणघाट से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला। दोनों आरोपियों नंबर प्लेट की एक मोपेड सहित कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया। आगे की जांच पुलिस हवलदार आशीष टेकाम कर रहे हैं। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ के मार्गदर्शन व बुटीबोरी के पुलिस निरीक्षक हृदयनारायण यादव के नेतृत्व में विशेष पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत लभाने, पुलिस हवलदार आशीष टेकाम, युनूस खान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *