taker image of setpte tank

बुटीबोरी MIDC के सेप्टिक क्लिनर से प्रदूषण के नियमो का उलंघन किया जा रहा है ?

बुटीबोरी MIDC के सेप्टिक क्लिनर से प्रदूषण के नियमो का उलंघन किया जा रहा है ?

बुटीबोरी MIDC के सेप्टिक क्लिनर से प्रदूषण के नियमो का उलंघन किया जा रहा है ?

के कंपनी का पानी आप के खेतो में कभी भी किसी वक़्त भी छोड़ा जा सकता है बुटीबोरी MIDC 25 सेप्टेम्बर को एक कंपनी से सेप्टिक टैंक से एक कंपनी का पानी 15 किलोमीटर के दायरे में छोड़ा गया है

कुछ किसानों के खेतों में गंदा पानी पाया गया है कुछ पडित जमीन बुटीबोरी MIDC फेज 2 पे रस्यांयुक्त पानी पाया गया है ।

जिस से प्रदूषण के नियमो का उलंघन किया गया है आज कल सेप्टिक टैंक में गटर के पानी के नाम पे रसायनयुक्त पानी भी छोड़ा जा रहा है बुटीबोरी MIDC
कुछ जगह तो जानवरो को भी अपना चारा चरने की दिकत हो रही है
कुछ जगह गंदा व रसायनयुक्त पानी छोड़ ने के बाद वाह के पेड़ पौधे जल गये है।

एसे कुछ कारण के वजे से परियावरण को हानि हो रही है जिस से पानी भी प्रदूषित हो रहा है

और किसानो की फसल भी अगर आप कभी भी किसी सफेटिक क्लिनर गाड़ी

को एस काम करते देखे तो सीधा उन की प्रदूषण विभाग ,

परियावरण मित्र को जानकारी दे अगर सेफ्टिक टैंक ने गंदा पानी भी अगर कही किसी के बिना

अनुमति भी डाल होगा तो वो प्रदूषण नियमो का पालन नही कर रहा है

और वह परियावरण को खराब कर रहा है।

के औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयां नदी नालों में रसायन युक्त दूषित पानी

छोड़ने से बाज नहीं आ रही हैं इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है

और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

आलम यह है कि बुटीबोरी MIDC के बीचों-बीच बह रहे नाले में औद्योगिक इकाई ने

शनिवार इतवार की छुट्टियों का फायदा उठाकर दूषित पानी छोड़ दिया।

नाले की सारा पानी प्रदूषित हो गया। इससे प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है

वहीं लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

औद्योगिक इकाइयां नियमों की अवहेलना कर नदी-नालों में दिन के उजाले में दूषित पानी को छोड़ रही हैं।

पानी से लोगों को गंभीर बीमारी की आशंका है।

बुटीबोरी MIDC