मांगें शीघ्र पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

बूटीबोरी. बूटीबोरी स्थित एशिया खंड की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई स्थित इंडोरामा कंपनी में कामगारों की समस्याएं हल होने का नाम ही नहीं ले रही है. कंपनी के कामगार विगत काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है.

रविवार को कंपनी के एक कामगार ने अपने शरीर पर केमिकल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, समय रहते कर्मचारियों ने दौड़कर उसे बचा लिया. सनद रहे कि इंडोरामा में कुछ दिनों पूर्व कामगारों द्वारा अपनी विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था. उस समय उनकी मांगें पूर्ण करने का आश्वासन कंपनी प्रबंधन द्वारा दिया गया था. लेकिन अभी तक कामगारों की मांगें पूर्ण नहीं करने के कारण कामगारों को विविध समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

इंडोरामा कंपनी में क्रिस्टल कंपनी के कामगारों ने प्रतिनिधि विदर्भ कामगार संगठन उपाध्यक्ष कवडू सावरकर से कामगारों ने विचार विमर्श किया. सावरकर को कंपनी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाने के कारण कवडू ने अपने शरीर पर केमिकल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया खबर लगते ही कामगारों ने तत्काल दौड़कर कवडू को बचा लिया

कामगार नेता बल्लु श्रीवास ने बताया इस तरह से आत्महत्या के प्रयास की घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की ही होगी आंदोलन के समय दिलाया गया भरोसा खोखला साबित हो रहा है, जिससे कामगारों पर आत्महत्या करने की नौबत आ चुकी है उन्होंने बताया कामगारों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सभी मिलकर तीव्र आंदोलन करेंगे. विदर्भ कामगार संगठन अध्यक्ष विनोद कारमोरे, विदर्भ कामगार संगठन के कवडू सावरकर, दादाराव ढेंगे, गोपीचंद लोखंडे, सचिन लोखंडे, हरीचंद्र वारेवार, प्रवीण, नीलेश मोहिरकर, जीतु नाईक, दशरथ पाटिल, प्रवीण गाडे, किशोर भोंगे, विनोद पुंजे आदि ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है