बूटीबोरी में ट्रैफिक जाम से नहीं मिल पा रही निजात

उड़ान पुल दुरुस्ती का काम ठंडे बस्ते में

बूटीबोरी, उड़ान पुल के एक हिस्से के धंसने के बाद अब परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. लेकिन इससे निजात पाना मुश्किल हो गया हैं. रोजाना हजारों गाड़ियां इस उडान पुल के नीचे से आवागमन कर रही हैं. बूटीबोरी का मुख्य चौक जो रात दिन जगमगाता रहता था उस उडान पुल के नीचे चौक पर अब ग्रहण लग चुका है.

और यह ग्रहण अब हटना मुश्किल हो गया हैं. इस तरह की परेशानी आखिर कब तक चलती रहेगी यह कहना भी मुश्किल हो चुका हैं. लोगों में चर्चा है कि क्या होगा अब समझ में नहीं आता हैं बूटीबोरी का यह उड़ान पुल सुंदर उड़ान पुल है जो अब शोपीस बनकर रह गया हैं. रात दिन भीड़ वाली जगह पर लाइटिंग की जगमगाहट यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती थी. लेकिन अब उसका शोपीस बन जाना बूटीबोरी का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा. इसका अब कोई सुध नहीं ले रहा हैं.

बूटीबोरी के नागरिकों द्वारा शासन का इस संबंध में ध्यान आकर्षित किया गया हैं. बुटीबोरी बस स्टैंड एवं बूटीबोरी के उडान पुल पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये किंतु इसका अब कोई फायदा नहीं मिल पा रहा हैं. शासन इस संबंध में शीघ्र ध्यान देकर बूटीबोरी उड़ान पुल एवं बूटीबोरी बस स्टैंड को शुरू करवाने की मांग की गई हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *