बुटीबोरी: बूटीबोरी शहर व परिसर के गांवों में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की खुलेआम बिक्री शुरु है. इस बीच स्थानीय अपराध शाखा (एलसीवी) के दल ने एमआईडीसी बूटीबोरी पुलिस थाना अंतर्गत दो स्थानों पर छापा

मारकर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे प्रतिबंधित नायलॉन मांजा जब्त किया है. पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने टाकलघाट (तह. हिंगणा) के गंगापुर झोपड़पट्टी निवासी ईश्वरदास जानबा राऊत के घर पर छापा मारकर तलाशी ली.

इनके घर से 1,500 रुपए का प्रतिबंधित नायलॉन मांजा जब्त किया. दूसरी कार्रवाई टाकलघाट में की गई. इसमें एलसीबी के कर्मचारियों ने गंगापुर झोपड़पट्टी निवासी राधेश्याम धरमदास कांबले (47 वर्ष) की दुकान की तलाशी ली.

इनकी दुकान में चार चकरी प्रतिबंधित मांजा जब्त किया गया. इसकी कीमत तीन हजार रुपए बताई गई है. दोनों मामले में एमआईडीसी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बूटीबोरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.
आगे की जांच जारी है