गौमांस से लदा ट्रक पकड़ा

4 आरोपी गिरफ्तार, बजरंग दल ने पीछा कर रोका वाहन

butibori . नागपुर के पीली नदी परिसर से गौमांस से भरा ट्रक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बेला पुलिस स्टेशन हद के राष्ट्रीय महामार्ग के ब्राह्मणी रेलवे शिवार में पीछा कर पकड़ा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बेला पुलिस को सूचना देकर ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन, बर्फ और मांस सहित 23 टन माल जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.28/05/2022

ayansh tvs


प्राप्त जानकारी अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गुप्त जानकारी मिली की नागपुर के पीली नदी परिसर से गौमांस भरकर एक ट्रक राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 मार्गे से हैदराबाद की ओर जा रहा है. • सूचना मिलते ही बजरंग दल के नागपुर शहर शाखाध्यक्ष सागर जायसवाल, रॉकी महाजन, जोध राज सिंही, भूषण खुरसंगे व रोहित कुकडे ने ट्रक क्रमांक एमएच 40 / वाय 0163 का उनकी इंडिका कार से पीछा किया और ब्राह्मणी रेलवे परिसर में ट्रक को ओवरटेक कर रोका. इसके बाद ट्रक ■ की तलाशी लेने पर ट्रक में बर्फ की ■ लादियों के नीचे भारी मात्रा में गौमांस ■ छिपा रखा था. इसके बाद बजरंग दल ■■के कार्यकर्ताओं ने बेला पुलिस को सूचना दी.

butibori

तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही बेला पुलिस स्टेशन के यातायात सिपाही राजू राठौड़ व प्रवीण नयनवार ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक शेख मोहत्ता सिंह इमाम बाबत (32) कामठी, मोहम्मद अब्दुल रहमान (50), नाजिर प्यारे खान (32) और रितेश विजय कंरडवार (34) को हिरासत में लेकर ट्रक बेला पुलिस स्टेशन में माल समेत जमा किया गया. बेला पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भादंवि 5. (अ), 5 (क), 9 (क) व 429 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. मांस के सैंपल नागपुर प्रयोगशाला भेजे गये है. इसके अलावा ट्रक पर जो नंबर प्लेट लगी वह भी फर्जी होने की चर्चा है. मामले की जांच थानेदार पंकज वाघोडे स्वयं कर रहे है.

पायलट कार भी पकड़ी गई

ट्रक के सामने एक पायलट कार भी चल रही थी. यह कार आरोपियों की थी. सुरक्षा के दृष्टि से कार में सवार लोग ट्रक चालक को पूरे रास्ते की खबर दे रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक और कार को रोका. कार में एक व्यक्ति सवार था और ट्रक में तीन, लोग. चारों को हिरासत में ले लिया गया..