बिजली कटौती से व्यापारी त्रस्त

दिन में कई बार गुल होती है बिजली, व्यापारियों के साथ ग्राहक भी परेशान

बुटीबोरी. नगर में नागरिक वैसे तो कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन अब उनके सामने एक नई परेशानी बिजली की आंखमिचौली की आ गई है. दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहता है. बारिश बंद हो जाने के कारण अब तापमान में भी बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है. गर्मी का अहसास लोगों को होने लगा है. दरअसल, शहर के मुख्य बाजार में दिनभर बिजली की आंखमिचौली चलती रहती है जिसके कारण बूटीबोरी मुख्य मार्ग पर कपड़ा व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि बिजली का बकाया बिल में अगर देरी हो जाती है तो बिजली विभाग कनेक्शन काट देता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिलता, बल्कि बिजली कटौती कर परेशान किया जा रहा है. बिजली कटौती से गुणवत्ता में गिरावट बारिश के बाद उमस भरी गर्मी में लोग हलाकान हो रहे हैं. ऐसे में बिजली की कटौती बड़ी समस्या बनकर उभर आई है. वहीं एक बार फिर से आइस्क्रीम और शीतल पेय की मांग में बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन बिजली गुल की समस्या से इन आइसक्रीम और सॉफ्ट ड्रिंक्स की गुणवत्ता में गिरावट की आशंका बनी रहती है. ऐसे में आइसक्रीम व सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. आइसक्रीम व शीतल पेय को ठंडा रखने के लिए फ्रीजर और ठंडे बक्से का उपयोग किया जाता है. इन सामग्रियों की गुणवत्ता केवल तभी बनी रहती है जब वे एक निश्चित तापमान पर रहते हैं, इसके लिए उपयोग किए जाने वाले फ्रीजर बिजली पर चलते हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से हो रही बिजली कटौती को देखते हुए फ्रीजर में आइसक्रीम और सॉफ्ट ड्रिंक के लिए जरूरी तापमान बिजली गुल होने के बाद नाहीं रखा जाता है. जिससे आइसक्रीम व शीतल पेय की गुणवत्ता में कमी से इंकार नहीं किया जा सकता है.

एक ही ट्रांसफार्मर पर भार

शहर के मुख्य मार्ग पर कपड़ा व्यापारी संघ की दुकानों का बिजली ट्रांसफार्मर एक ही है. इस कारण सम्पूर्ण बाजार का भार एक ही ट्रांसफार्मर पर होने से दिनभर में कई बार लाइन का आना-जाना लगा रहता है. शहर के बड़े कपड़ा व्यापारी गुरुदेव कलेक्शन शोरूम के मालिक दर्शन जैन ने बताया कि गर्मी में बिजली की आंखमिचोली दिनभर होती रहती है. जिसके कारण शोरूम व शहर के कपड़ा व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बुटीबोरी एशिया खंड की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई मानी जाती है. जिसमें हजारों कामगार काम कर अपना जीवन यापन चलाते हैं और सम्पूर्ण यूटीबोरी का कामगार कपड़े व बच्चों का सामान लेने मुख्य बाजार में ही खरीददारी करने आता है, लेकिन असमय लाइन का बंद हो जाना तकलीफ देता है. जिससे ग्राहक अंधेरे के कारण कभी-कभी उठकर भी चले जाते हैं. बूटीबोरी मुख्य मार्ग की लाइन के लिए एक बड़ा ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है जिससे की समस्या से निजात मिल सके, छोटे ट्रांसफार्मर पर ज्यादा भार होने के कारण बिजली की आंखमिचौली होती रहेगी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *