बूटीबोरी: मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे 5 बाइक बरामद की है. जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद नागपुर ग्रामीण की सूचना पर स्थानीय अपराध शाखा नागपुर ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे ने एक विशेष दल तैयार किया था.
16 मई को इस दल ने गोपनीय जानकारी के आधार पर बुटीबोरी पुलिस थाना परिसर से संदिग्ध आरोपी अभिषेक रामरतन फुन्ने (20 वर्ष, बोरखेडी फाटक के पास, बूटीबोरी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने मौजमस्ती के लिए मोटरसाइकिल की चोरी करने की बात कही. उसने नागपुर ग्रामीण तथा नागपुर शहर से कुल 5 मोटरसाइकिल की चोरी करने की कबूली दी.
आरोपी से पुलिस थाना बूटीबोरी से चोरी की गई 4 मोटरसाइकिल तथा नागपुर शहर पुलिस थाना के बेलतरोडी से चोरी की गई 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई. इस प्रकार कुल 5 बाइक की कीमत लगभग 2 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. आरोपी को जब्त माल के साथ आगे की जांच के लिए पुलिस थाना बूटीबोरी पुलिस के हवाले किया है. कार्रवाई में एपीआई आशीष सिंह ठाकुर, पीएसआई आशीष मोरखडे, हवलदार मिलिंद नांदुरकर, महेश जाधव, मयूर ढेकले, पुलिस नायक अमृत किनगे, रोहन डाखोरे ने भाग लिया