बूटीबोरी एमआईडीसी मार्ग पर स्थित वेणा नदी के घाट में गणेश विसर्जन के लिए गया युवक पानी में डूब गया. घटना बूटीबोरी पुलिस थाना अंतर्गत गुरुवार 21 सितंबर को हुई. उसका अब तक कोई पता नहीं चला है. युवक का नाम प्रेमदास महादेव नवले (35 वर्ष प्रभाग क्र. 5, बूटीबोरी) है. जानकारी के अनुसार प्रेमदास घर में स्थापित गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन करने गुरुवार 21 सितंबर को वेणा नदी में अपने परिजनों के साथ गया था.
इस दौरान नदी में पानी का अंदाजा न मिलने से वह नदी के प्रवाह में बह गया. यह जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है. दो दिनों से नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद से पुलिस कर्मचारी प्रेमदास की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है.