पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह, बाइक और दुकानों पर हाथ साफ कर रहे चोर
बूटीबोरी, (सं.). शहर में लंबे समय से बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में असमर्थ पुलिस के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. लोग जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. पिछले लंबे समय से चोरी की वारदात आम बन गई है, ऐसे में हर रोज मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित दुकानों के ताला तोड़ने व घरों में प्रवेश कर चोरी की वारदात को बिना किसी डर के चोर अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई बड़ा खुलासा कर चोर गैंग का पर्दाफाश नहीं किया है,
जिससे चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. गुरुवार को एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है. फरियादी जुनी बस्ती निवासी नासीर फिरोज हुसैन ने बताया कि उन्होंने शहर के एलबीएल कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह 11.30 बजे अपनी बाइक खड़ी कर किसी काम से चले गए. जब शाम 6.30 बजे आए तो देखा की बाइक चोरी हो चुकी थी. इसकी शिकायत उन्होंने बूटीबोरी थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.