जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने दिया नशामुक्ति का संदेश

बुटीबोरी: नशा आज समाज और देश के लिए बड़ी समस्या बन चुका है. युवा पीढ़ी, विशेषकर विद्यार्थी भी इससे अछूते नहीं हैं. नशे की लत से उनका करियर और पारिवारिक जीवन बर्बाद हो रहा है.

इसे देखते हुए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर बूटीबोरी के तुलसीराम पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर और नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया.

अधिकारी द्वय ने कहा कि मौज-मस्ती के लिए किया जाने वाला नशा कब लत बन जाता है, पता ही नहीं चलता. अतः इससे दूर रहकर अपने भविष्य को संवारने के लिए कड़ी मेहनत करें. नशा • इंसान को अपना गुलाम बना लेता है. इससे वह अपनी सुध-बुध और विवेक खो बैठता है. डॉ. योगेश किटे और एसडीपीओ पूजा गायकवाड़ ने भी समयोचित मार्गदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज के अध्यक्ष मोहन पाटिल गायकवाड़ प्रमुखता से उपस्थित थे. इसके साथ ही, जिले के 22 थाना क्षेत्रों में कॉलेज, स्कूल, बस स्टॉप तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नशामुक्ति को लेकर जनजागृति की गई.