खतरनाक हो सकता है बुटीबोरी उड़ानपुल से यातायात शुरू करना

वीएनआईटी ने दी रिपोर्ट, क्षतिग्रस्त हिस्सा गिरने का डर.

नागपुर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बुटीबोरी उड़ानपुल को यातायात के लिए खोलना फिलहाल खतरे से खाली नहीं है। फ्लाईओवर हादसे को लेकर शुक्रवार को वीएनआईटी से रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें कहा गया है कि अगर तुरंत यातायात शुरू किया गया, तो क्षतिग्रस्त हिस्सा गिर सकता है। सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल पुल से यातायात शुरू नहीं किया जाएगा।

रिस्टोर किया जाएगा

एनएचए‌आई के सूत्रों के मुताधिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि यातायात शुरू किया गया, तो पुल का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, उसके गिरने का खतरा है। पुल का कैटीलीवर वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त है। इस डैमेज को रिस्टोर करने के लिए अतिरिक्त

लोहा लगाकर कंक्रीटिंग की जाएगी। तकनीकी भाषा में इसे जैकेटिंग कहा जाता है। 6 जनवरी को दिल्ली से केंद्रीय टीम आ रही है। इसके बाद क्षतिग्रस्त हिस्से पर जैकेटिंग का काम किया जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद ही फ्लाईओवर शुरू किया जाएगा। कहा जा रहा है कि बुटीबोरी फ्लाईओवर शुरू होने के लिए और दस दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय टीम 6 जनवरी को आने के एक-दो दिन बाद अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट देगी। उसके बाद ही निर्माण कंपनी व अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *