सोनेगांव (बोरी) जिप स्कूल चैम्पियन

बुटीबोरी केंद्र स्तरीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोजन जिला परिषद प्राथमिक शाला, किन्हालमाकड़ी में किया गया था। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष किन्हालमाकड़ी की सरपंच चंदा चिकनकर, उपसरपंच सागर धांडे, विशेष अतिथि शालेय व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष प्रतिभा परचाके, ग्रापं सदस्य कल्पना नामूर्ते, टीकाराम भोंग, श्रीकांत चिकनकर, केंद्र प्रमुख वनमाला डोकरीमारे आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत क्रीड़ा स्पर्धा के ध्वजारोहण व मशाल प्रज्वलन व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। प्रास्ताविक केंद्र प्रमुख वनमाला डोकरीमारे ने रखी। स्पर्धा में कुल 7 स्कूलों ने हिस्सा लिया था। सांघिक गट में प्रथम क्रमांक उच्च प्राथमिक शाला, सोनेगांव बोरी कबड्डी महिला पुरुष टीम, लगड़ी में महिला टीम विजयी रही।

सांधिक गट में द्वितीय क्रमांक पर उच्च प्राथमिक शाला, रामा उपविजेता बनी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं ग्रुप डांस स्पर्धा में प्रथम सोनगांव बोरी उच्च प्राथमिक व द्वितीय-रामा उच्च प्राथमिक शाला रही। केंद्र स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा में चैम्पियन सोनगांव बोरी शाला बनी।

संचालन हीरामण तेलंग ने एवं आभार राजेंद्र घावट ने माना। सफलतार्थं फुलझले, शंभरकर, शेंडे, मिलमिले, कडू, घोडपागे, मोरे, आकरे, दवंडे, खंगार, तिमांडे सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने प्रयास किया। बुटीबोरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *