धूप के कारण घर से निकलना हो रहा मुश्किल
बूटीबोरी नगर के मुख्य बाजार मार्ग पर इन दिनों चिलचिलाती धूप के कारण दिनभर सन्नाटा छाया रहता है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक धूप के कारण इन दिनों नागरिकों का निकलना मुश्किल हो गया है. अभी मार्च माह में ही यह आलम हैं तो आने वाली गर्मी के महीने मई, जून में क्या हाल होगा यह बता पाना मुश्किल है. इस गर्मी भरे मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी पशु पक्षियों को होती है.
रमजान माह और गर्मी
इस समय इस्लाम का सबसे पवित्र रमजान माह शुरू है और इस चिलचिली धूप गर्मी के मौसम में छोटे छोटे बच्चे खूब रोजा रख अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. राकां • butibori ke logo ने कहा कियह रमजान का पवित्र माह है. चाहे गर्मी हो या सर्दी अल्लाह के नेक बंदे रमजान माह में रोजा रख अल्लाह की इबादत करते हैं. बताया गया कि गर्मी या किसी भी समस्या के बाद भी रोजा रखने वाले रोजा रखते ही है
उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह रमजान का पवित्र महीना है. रोजा रखना अल्लाह की इबादत है. इससे पहले भी रमजान माह गर्मी के मौसम में ही थे और सभी ने रोजा रख इसी तरह अल्लाह की इबादत की थी.