अनजान कॉल से दूर रहने की विद्यार्थियों को दी गई सलाह

बूटीबोरी. बुटीबोरी पुलिस थाने में रेजिंग डे पर जीजामाता स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस राइफल चलाने, पुलिस रिपोर्ट तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही मोबाइल पर आनेवाले अनजान फोन को न उठाने, किसी भी प्रकार की जानकारी अनजान कॉल पर न देने की सलाह दी गई.

बुटीबोरी पुलिस थाने के एपीआय प्रशांत लमाने ने इस रेजिंग डे के अवसर पर जीजामाता स्कूल के बच्चों को पुलिस थाने में अपराधियों के बारे में जानकारी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. सावधानी की तौर पर किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आने और किसी भी तरह का अनजान फोन न उठाने की सलाह दी गई. मोबाइल नंबर व किसी भी प्रकार की बैंक जानकारी न देने, बाइक से आना जाना करनेवाले विद्यार्थियों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की सलाह भी दी गई.

बताया गया कि कभी किसी भी तरह की जानकारी, किसी अनजान आरोपी पर नजर है या शक है तो पुलिस थाने में उसकी जानकारी दे सकते है. पुलिस विभाग हर समय आपकी मदद करेगा. स्कूल के आसपास लगी दुकानों से खाने की सामग्री न लेते हुए घर का ही खाना खाने और अनजान व्यक्ति से बिल्कुल खाने की सामग्री नहीं लेने की सलाह दी गई. इन विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री क्र. 108 पर कॉल कर मदद प्राप्त करने की जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत इस तरह के कॉल पर एक्शन लेगी और सबसे ज्यादा अपनी स्कूल की पढ़ाई पर ही फोकस करने ताकि भविष्य में शिक्षा काम आ सके, सलाह दी गई.
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य अशोक रोकडे, अध्यापक, राजेश आष्टकर, राजू उताने, सुरेश खेतकर, सचिन करोडे, अध्यापिका संध्या रेवतकर, भारती जवादे व जीजामाता स्कूल के 11 वीं व 12 वीं के करीबन 200 से अधिक छात्र छात्रायें पुलिस थाने में उपस्थित थे .