■ बूटीबोरी, संवाददाता, बूटीबोरी पुलिस ने नायलोन मांजा विक्रेताओं पर कार्रवाई के तहत उपविभागीय पुलिस अधिकारी,

नागपुर व बूटीबोरी पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में शनिवार को स्थानीय संजय झिंगरूजी रुईकर के घर पर छापा मारकर नायलोन मांजा की 16 चकरियां जब्त की है.

700 रुपये की दर से इन चकरियों की कीमत 11200 रू. आंकी गई. नायलोन मांजा की बिक्री करने के आरोप में संजय रुईकर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. इस कारवाई में हवलदार प्रवीण देव्हारे, सिपाही रमेश नागरे सिपाही गौरव मोकले ने भाग लिया.