परिसर में दुर्घटनों का खतरा, राहगीरों को हो रही परेशानी

बुटीबोरी,. बुटीबोरी नगर में शनि मंदिर, कामत होटल से इरा स्कूल तक नो पार्किंग की खूब धज्जियां ट्रक ट्रेलर चालक उड़ा रहे हैं. इस मामले में ट्रफिक पुलिस प्रशासन की अनदेखी समझ से परे हैं. शनि मंदिर के सामने नेशनल हायवे के दोनों ओर रात के समय ट्रक, ट्रेलरों की लंबी कतार से रात के वक्त गंभीर दुर्घटना का डर बना रहता है.

लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कार्रवाई करने से कतरा रहा हैं. शनि मंदीर के सामने ही बुटीबोरी उड़ानपुल का उतार भाग होने के कारण बड़े बड़े वाहनों की रफ्तार तेज रहती है. इन तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों से हमेशा रात के समय डर बना रहता है. यहां पानठेले, चाय की टपरी, खर्रा दुकानें रात भर खुली रहने के कारण इन दुकानों के सामने ही ट्रकों, ट्रेलरों का जमावड़ा लग जाता है. पानठेला संचालकों को रात दुकाने शुरु रखने की अनुमति किसने दिया यह समझ से परे है.

बढ़ रहीं चोरी की वारदातें
इन पानठेले, दुकानों के रात भर खुला रहने से असामाजिक तत्वों व अपराधियों को आसानी से यहां शरण मिल जाती है. जिससे अपराध भी बढ़ने लगे. परिसर में चोरी की वारदातों में वृद्धि होने की जानकारी स्थानिय लोगों ने दी है.
यहां संचालित पानठेले, टपरियों को निर्धारित समय पर बंद किया जाए तो ट्रक ट्रेलर चालकों व अपराधियों को भी शरण नहीं मिलेगी और चोरी की घटनाओं में कमी आएगी यह सलाह लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी है.