
मिहान की पाइप लाइन फिर फूटी
बुटीबोरी में बहुचर्चित उड़ानपुल के लोकार्पण को सालभर भी नहीं हुए हैं, कि पुल से सटा सर्विस रोड समस्याओं से घिर गया है। मुख्य चौक से बालाजी कॉन्वेन्ट तक मार्ग के नीचे से मिहान प्रकल्प जलापूर्ति पाइप लाइन बार-बार फूटने से मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है। वहीं लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

13 दिसंबर को पाइप ना लाइन की मरम्मत का कार्य करीब 4 दिन तक जारी था, लेकिन मरम्मत कार्य के नाम पर खानापूर्ति करने से महीनेभर में दोबारा पाइप लाइन फूट गई है। जिससे भारी वाहन फंसने के अलावा आवाजाही के दौरान राहगीरों व खासकर स्कूल जाने वाले विद्यार्थयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुटीबोरी में बारह महीने पानी की समस्या बनी रहती है। वहीं लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। केंद्र सरकार से मिली 52 करोड़ की निधि से बुटीबोरी मुख्य चौक से उड़ान पुल के निर्माणकार्य का ठेका टीएनटी कंपनी को दिया गया था।

पुल के साथ ही दोनों ओर लगभग 1600 मीटर लंबा सर्विस रोड भी शामिल था। सालभर में ही सर्विस रोड खस्ताहाल हो संदर्भ में मिहान के अधिकारी कपिल वाघमारे से संपर्क करने पर कोई प्रतिसाद नहीं मिल पाया।