बुटीबोरी में JSW का लिथियम-आयन बैटरी पोजेक्ट

बुटीबोटी .राजय सरकार ने नागपुर के बुटीबोटी में JSW ग्रुप को लिथियम-आयन बैटरी प्लांट के लिए 450 एकड़ भूमि और 110% निवेश प्रोत्साहन की पेशकश की है। इस परियोजना के पहले चरण में ₹15,000 करोड का निवेश होगा। इस प्लांट से बैटरियों का उपयोग मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक होगा।

यह प्रोजेक्ट 5,000 से अधिक नौकरियां प्रदान करेगा। राज्य ने अन्य निवेश योजनाएं भी मंजूट की हैं, जिनमें अवादा ग्रुप का सोलर प्लांट भी शामिल है।