12 चक्री व मांजा जब्त

बुटीबोरी प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की बिक्री करने वाले आरोपी को बुटीबोरी ने गिरफ्तार करते हुए आरोपी ने कुल 12 नग चक्री व मांजा जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार बुटीबोरी टाउन परिसर में आरोपी महेश देवराव गुजर (46) वार्ड क्रमांक-3 बुटीबोरी निवासी ने बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा का स्टॉक जमा करने की गुप्त सूचना मिली।

जिसके आधार पर पुलिस ने बुटीबोरी टाउन स्थित दुकान में छापा मारते हुए आरोपी से 12 नग नायलॉन । मांजा व चक्री सहित कुल 7 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ बुटीबोरी पुलिस स्टेशन में धारा 125, 223 बीएनएस, सहधारा 5, 15 पसं अधिनियम-1986 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच बुटीबोरी पुलिस कर रही है।
