
बूटीबोरी. बूटीबोरी नगर एशिया खंड की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई मानी जाती है. लेकिन यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. ट्रकों की रोड पर पार्किंग, रोड की समस्या, बस स्टैंड की समस्या जैसी अनेक समस्याएं

बूटीबोरी, एमआईडीसी क्षेत्र में बनी हुई है. लेकिन समस्याओं का हल कब होगा यह कह पाना नामुमकिन है. रोड पर जगह- जगह नो पार्किंग का बोर्ड लगे रहने से भी गाड़ी वाले या पार्किंग करने वालों को काई फर्क नहीं पड़ता है.

पार्किंग वाले तो अपना काम करके निकल जाते है. चाहे गाड़ी कहीं पर भी खड़ी करो, वे अपना पैसा वसूल कर ही लेते है, परंतु परेशानी टूव्हीलर चालकों को ही भुगतना पड़ता है. बूटीबोरी, एमआईडीसी में पार्किंग की भी सुविधा दी गई है लेकिन ट्रक और ट्रेलर वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.

रोड की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है. लेकिन अनेक ट्रक, ट्रेलर वाले अपनी गाड़ी सड़क के पास कहीं पर भी खड़ी कर वहीं पर खाना बनाना शुरू कर देते है. जिससे खराब रोड के चलते टूव्हीलर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पार्किंग वाले तो कहीं भी गाड़ी खड़ी रही अपना पैसा वसूलते ही है. लेकिन खराब रोड पर इस तरह अवैध पार्किंग के कारण अनेक टूव्हीलर चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है. इसके कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है.