हजरत बाबा लोधी शाह की शाही संदल ने बुटीबोरी में भरा उत्सव और आस्था का रंग

बुटीबोरी, 9 अप्रैल 2025 — हजरत बाबा लोधी शाह की शाही संदल मिरवणूक बुटीबोरी में बड़े ही धूमधाम, उल्लास और श्रद्धा के साथ निकाली गई। यह भव्य संदल नव्या बस्ती स्थित बाजार समिति से शुरू होकर पूरे शहर में गश्त करते हुए बाबा की दरगाह तक पहुँची।

सड़कें फूलों से सजी थीं, ढोल-ताशों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था और जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। मिरवणूक में बुटीबोरी के सभी समुदायों से लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और पूरे नगर में एकता और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।

दरगाह पर पहुँचने के बाद शाही संदल की चादर पेश की गई और हजरत बाबा लोधी शाह के दर पर सभी बुटीबोरीवासियों के लिए अमन, चैन की दुआ मांगी गई।

यह धार्मिक आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी दे गया। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था बहुत ही सुंदर और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *