पट्टे की मांग को लेकर 220 आवेदन नगराध्यक्ष को सौंपे

बुटीबोरी नप पर हनुमान नगर वासियों ने निकाला मोर्चा

बुटीबोरी-हनुमान नगरवासियों को मालिकाना हक पट्टे देने का प्रस्ताव 27 अक्टूबर 2021 को नम द्वारा मंजूर किया गया था। इसके च बावजूद मुख्याधिकारी द्वारा प्रस्ताव को त वरिष्ठों के पास भेजने में डेढ़ साल का या विलंब कर दिया।

इसे लेकर आदिवासी या अधिकार राष्ट्रीय मंच के नेतृत्व में हनुमान था नगरवासियों ने क्रांति चौक से नप तक रे विशाल मोर्चा निकाला। मालिकाना हक पट्टे डॉ. सहित पानी, रास्ते जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव जैसी मांगों को भी उठाया गया। की मोर्चे में शामिल पदाधिकारियों से नगराध्यक्ष ना। बबलू गौतम ने निवेदन स्वीकारा। T समस्याओं को लेकर नप द्वारा जारी प्रयास व हनुमान नगर के संपूर्ण विकास हेतु प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

पट्टे की मांग को लेकर 220 आवेदन नगराध्यक्ष को सौंपे

इस अवसर पर हनुमान नगर वासियों द्वारा मालिकाना हक के पट्टे की मांग को लेकर 220 आवेदन नगराध्यक्ष को सौंपे गए। प्रदर्शनकारियों को कैलाश मड़ावी, भीमराव वानखेडे, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष अरुण लाटकर ने कहा, कि मालिकाना हक के पट्टे नहीं मिलने व नगर परिषद द्वारा देरी के चलते शासन की कई योजनाओं से हनुमान नगरवासी वंचित रह गए है।

इस अवसर पर गणेश इचकाटे, मारुति नेवारे, विजय मडावी, देवानंद चौधरी, विजय वरखेडे, युवराज गाते. सुनील घागरे, प्रशांत पाजारे, राजू टेकाम, सुधीर मडावी, मंगेश मूंगबातें, शंकर पांगुढ़, कृष्णा केचे, जसवंत चौहान, नीता मडावी, वत्सला मडावी, कल्पना बावनकर माधुरी राऊत, वंदना नेवारे, रंजना कानपाटे, रेखा ठाकरे, मनीषा नेवारे सहित बड़ी संख्या में परिसरवासी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *