खेत में लगी आग, लाखों की तुअर की फसल जलकर खाक

किसान का भारी नुकसान

बूटीबोरी , बूटीबोरी के उमरेडू बायपास रोड़ से सटे एक खेत में के खलिहान में लगी आग से लाखो की तुअर जलकर खाक हो गई. किसान ने तुअर की फसल काटकर खलिहान में रखा था. जानकारी के मुताबिक किसान पूरी तुअर को एक जगह रख घर में रोजाना आना-जाना करता था.

यह तुअर करीब 8 एकड़ जमीन से खेती कर निकाली गई थी जिसकी कीमत करीबन तीन लाख रुपये बताई जा रही है. किसान कृष्णा शंकरराव सातपैसे (उम्र 42 वर्ष) निवासी बूटीबोरी ने उमेश ढोके का खेत किराये पर लिया जिसकी पूरी फसल जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि रोजाना की तरह सातपैसे जब मंगलवार की सुबह खेत पर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीं खिसक गई.

खलिहान में तुअर के ढेर के स्थान पर राख का ढेर लगा था. यह देख सातपैसे ने तुरंत घटना की जानकारी बूटीबोरी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हवलदार अरुण कावडे घटनास्थल पर पहुंचे जहां पंचनामा कर जांच शुरू की गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *