ज्यादा समय तक पानी में रहने से सड़ चुकी थी लाश

बूटीबोरी, संवाददाता. वेना नदी के बीच एक मछली का जाल तैरता हुआ मिला. जिसमें एक युवक का शव लपटा हुआ था. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी के अनुसार घटना के वादी शाहिद आलम अंसारी निवासी जूनी कॉलोनी, बूटीबोरी उपजिला, नागपुर की चंद्रपुर रोड पर दूकान है और वे घरेलू काम के लिए वेना नदी से रेत इकट्ठा करते हैं.

घटना के दिन हमेशा की तरह वह पंपिंग के लिए रेत का निरीक्षण करने के लिए वेना नदी के तल के पास लोधीशाह दरगाह क्षेत्र में गए और उसने नदी के बीच में एक अज्ञात युवक का शव तैरता देखा. जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी अरविंद चौहान मडावी निवासी राजू फकीरचंद इवनाटे और अभिषेक प्रताप सिंह मडावी की मदद से मौके पर पहुंचे. नदी की तलहटी में फंसा हुआ शव देखने पर पता चला कि मृतक की उम्र 40 वर्ष है और वह नीली नाइट पैंट और काली व सफेद शर्ट पहने हुए है, जो सड़ी-गली हालत में है. मृतक का शरीर पानी में डूब जाने के कारण गल गया है.