बूटीबोरी में कांग्रेस का आंदोलन

गुजरात गया सोलर प्लांट वापस लाने की मांग, सरकार का किया ध्यानाकर्षित

बूटीबोरी, संवाददाता. बुटीबोरी से मुजरात गये सोलर प्लांट को बुटीबोरी में वापस लाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुजीब पठाण के नेतृत्व में मुख्य चौक पर धरना आंदोलन किया गया. इस दौरान जनआक्रोश जताते हुए विशाल मोर्चा निकाला गया. अताया गया कि एमआईडीसी में आने वाला सोलर प्लांट को गुजरात ले जाना यह यूटीबोरी का दुर्भाग्य बनकर रह गया है. एम आईडीसी बुटीबोरी में सोलर प्लांट लगाया जाता तो देखते-देखते और भी प्लांट बूटीबोरी में आ सकते थे. इससे युवाओं को भरपूर रोजगार उपलब्ध हो सकता था. यह करीब 18,000 करोड़ रुपये का प्लांट था. एमआईडीसी में धीरे-धीरे कर कई प्लांट बंद हो चुके हैं. इतना ही नहीं कई प्लांट बंद होने की कगार पर है,

अगर इसी तरह की स्थिति रही तथा प्लांट मंजूर होने के साथ ही उसे गुजरात ले गये तो एशिया खंड की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई माने जाने वाले बुटीबोरी, एमआईडीसी में औद्योगिक इकाई ठप हो जायेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुजीब पठाण ने कहा कि 18,000 करोड़ रुपये का सोलर प्लांट बूटीबोरी एमआईडीसी phase 2 के लिए मंजूर हुआ था. लेकिन यह प्रोजेक्ट बूटीबोरी से गुजरात ले जाया गया, गुजरात सरकार ने महाराष्ट्र के मुंह से निवाला छिना है, इसके बाद भी महाराष्ट्र सरकार चैन की नींद सो रही है. उन्होंने बताया बूटीबोरी में पहले ही कई कंपनियां बंद हो चुकी है. इसके कारण एमआईडीसी पर संकट छाया हुआ है. कंपनियां बंद होने से कई कामगार आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं. अगर सोलर प्लांट लगाया जाता तो स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता, परंतु अब निराशा ही मिली है. इसके चलते युवक कांग्रेस ने बूटीबोरी चौक पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. बूटीबोरी के पुलिस निरीक्षक प्रतापराव भोसले को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव मुजीब पठाण, शहर अध्यक्ष युसुब शेख, नागेश गिरें, नासिर शेख, शकील खान, तुषार हाकने, प्रिंस पांडे, विभोर आवरकर, संदेश वाराहाते, सौरव मस्के, आदित्य ढाकने, शुभम अंबोरे, अमोल वलके, गौरव डेंगले, भूषण्ण कामले, प्रकाश नागपुरे, समीर लोखंडे, संजू चुनारकर, सचिन, प्रीतम मोहितकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *