राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही घेराबंदी से बूटीबोरी में रोष
बूटीबोरी . ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ घेराबंदी करने से ईडी तथा केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में बूटीबोरी चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुजीब पठान के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. जिसमें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई. केंद्र सरकार अग्निपथ के माध्यम से युवाओं, सैनिकों का भविष्य खराब करने की रणनीति बना रही है.
उसी तरह महंगाई भी बढ़ रही और अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईंडी द्वारा पूछताछ की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुजीब पठान ने कहा कि इस तरह की भाजपा की राजनीतिक रणनीति सहन नहीं की जायेगी. पठान ने बताया कोरोना काल से भारत की गरीब जनता परेशान इसी तरह राहुल गांधी से ईंडी की पूछताछ, जिनका परिवार देश के लिए शहीद हो गया वहां ईडी जैसी पूछताछ करना एक दुर्भाग्यपूर्ण है. तानाशाही सरकार की तरह भाजपा सरकार चल रही है.
उन्होंने कहा राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस आंदोलन में मुजीब पठान, आशीष मंडपे, नागेश गिरें, युसूफ शेख, गजानन गावंडे, अनिरुद्ध पांडे, तौसीफ शेख, तुषार हाफने, साकिल कासे, राहुल पटले, प्रणय ठाकुर, नवेद पठान, विभोर आंबटकर, लक्की अजय वाग व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.