गुरुकुल में रंगारंग स्नेह सम्मेलन

बूटीबोरी,गुरुकुल पब्लिक स्कूल एवं जूनियर कॉलेज बूटीबोरी में वार्षिक ‘स्नेह सम्मेलन’ का समापन हुआ. ‘सामाजिक जागरूकता का एकीकरण’ विषय पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक समीर मेघे के हाथों किया गया.

बूटीबोरी के पुलिस निरीक्षक) भीमा पाटिल प्रमुख अतिथि थे. अध्यक्षता डॉ. प्रकाश राठौड़ ने की.. स्कूल के निर्देशक प्रो. संजय काले, मौसमी काले, स्कूल प्रशासक शांतनु काले, गुरुकुल पब्लिक स्कूल एवं जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्य ओमेश्वरी बिसेन, सैन्य बल कमांडो वर्धा के निर्देशक स्वप्निल काले, उपसरपंच अरुण वानखेड़े, ग्राम पंचायत सदस्य पाटिल, बिजेवर की प्रमुख उपस्थिति रही.

छात्रों की आंतरिक प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए, पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके अव्यक्त गुणों को विकसित करने के लिए एक यह सम्मेलन मनाया गया था. अवसर का लाभ उठाते हुए विद्यालय के नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लगभग 500 बच्चों ने इस आयोजन में अपनी प्रतिभागिता दिखाई. छात्रों ने अपनी नृत्य नाटिका मुक्तिका के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दिखाने का प्रयास किया.

पोवाड़ा जैसे लोकनाट्य से छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज्यरक्षण के लिए अथक प्रयास दिखलाये गये. इसी के साथ साथ आज देश सुरक्षा के लिए सैन्य तत्परता, स्वच्छता अभियान, नारी का आत्मबल की प्रस्तुति की गई.

वीना किरणापुरे, विष्णुप्रिया होता शिक्षक राधिका बोंद्रे, प्रीति खनके, सुधीर अनकर, शांता मडावी, संगीता इंगोले, वंदना खेडेकर, शिवप्रभा लोणारे, रमा झाड़े, सुजाता गढ़पायले, प्रियंका चंदेल, कामेश्वरी चिवांडे, मोनिका कोलारकर, सोनाली झगडे, ज्योति राऊत, कमलेश ठाकुर, श्रीकांत भगत, लोकेश बरगटे, नीलेश भेंडे, कविता भेंडे, शशिकला नान्नावरे, माया मेश्राम, रोशनी काकड़े, रेखा सोनवणे आदि का सफलतार्थ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *