नेतृत्व क्षमता बढ़ाने कॉलेज उत्सव जरूरी

बूटीबोरी में हुआ आयोजन, वंजारी ने किया मार्गदर्शन

बूटीबोरी, कमला नेहरू कॉलेज ऑफ फार्मेसी का 17वां वार्षिक स्नेहसम्मेलन ‘अरोमा’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार विशेष अवधारणा आधारित सामाजिक सभा का आयोजन किया गया. इस वर्ष महाविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की अवधारणा पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय उत्तरदायित्व, लक्ष्य निर्धारण, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता एवं अन्य सामाजिक मनः निर्माण विषयों पर सुन्दर प्रस्तुतियां दी. अमर सेवा मंडल के सचिव एड. विधायक अभिजीत वंजारी व कोषाध्यक्ष डॉ. स्मिता वंजारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. यह स्नेहसम्मेलन केवल संगीत, नृत्य, नाटक का आविष्कार न होकर विचारों का मिलन हो.

छात्रों में आत्मविश्वास, प्रतिभा और नेतृत्व के गुणों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ऐसा प्रतिपादन एड. अभिजीत वंजारी ने अपने भाषण में किया. प्राचार्य डा. जगदीश बाहेती ने छात्रों को देश के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए युवा शक्ति का उपयोग करने की सलाह दी. खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रो. लोकेश थोटे, प्रो. शुभम घाटोले, प्रो. शिल्पा बोरकर, प्रो. नीलाक्षी ढोबले, प्रो. मनीष कांबले ने मार्गदर्शन किया.

वार्षिक स्नेह सम्मेलन में क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पारंपरिक पोशाक प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति, फैशन शो, रंगोली, मेहंदी, नाटक, नृत्य प्रतियोगिता आदि विभिन्न गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम शामिल थे. सफलतार्थ प्रो. परिमल कार्टोलकर, प्रो. प्रदीप राघटाटे, प्रो. नितिन पडोले, प्रो. मोनिका मस्के, प्रो. शीतल तिवरे, प्रो. तेजस्विनी सेलवते, प्रो. कल्याणी डोंगरवार ने विशेष प्रयास किये. डॉ. अनवर दाऊद, प्रबंध निदेशक, झिम लॅबोरेटरीज लिमिटेड एवं डॉ. रवींद्र सतपुते, वैज्ञानिक, रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन नागपुर द्वारा पुरस्कार दिए गए. मुख्य अतिथि डॉ. अनवर दाऊद ने अपने संबोधन में कहा कि असफलता दूसरी योग्यता है और आज की जिंदगी में सफलता के लिए नवीन और बुद्धिमानी से काम करना जरूरी है. संयोजन प्रो. दिशा धाबर्डे, प्रो. सीमा वाकोडकर का रहा. आभार प्रो. कविता पांडेय ने माना.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *