butibori

दुकान में चोरी के आरोपी पकड़ाए, 1 लाख 32 हजार का माल भी जब्त

बुटीबोरी के साप्ताहिक बाजार परिसर में एक बंद दुकान को निशाना बनाकर गल्ले से नकद उड़ाकर ले जाने वाले कौस्तुभ उर्फ मायाभाई अशोक वाघमारे (30) और सुजल राजू गिरी (19) दोनों न्यू कैलास नगर, नागपुर और एक विधिसंघर्षग्रस्त बालक, ज्ञानेश्वर नगर, नागपुर ने मिलकर एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। था। आरोपियों से कुल 1 लाख 32 हजार का माल जब्त कर पुलिस ने हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार रायपुर हिंगना निवासी फरियादी विजय विठ्ठल मनिहार (40) की बुटीबोरी में बाजार ओली में किराना दुकान है। 31 मार्च की रात करीब 9 बजे के आसपास विजय ने अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन 1 अप्रैल को पहुंचने पर शटर के ताले टूटे हुए थे। भीतर जाकर देखने पर सामान अस्त-व्यस्त व गल्ले में रखे नकद 70 नदारद थे।

ayansh tvs butibori

जिसकी शिकायत फरियादी ने बुटीबोरी पुलिस स्टेशन में दर्ज की। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानेदार भीमजी पाटील ने मामले की जांच डीबी पथक के मिलिंद नांदुरकर व कर्मियों को सौंपी गुप्त सूचना के आधार पर पथक ने मामले में लिप्त आरोपियों को हिरासत में लीया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला। बताया जा रहा है की आरोपी कुख्यात अपराधी होकर इनके खिलाफ विविध थानों में कई मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से विविध कंपनियों की ब्रांडेड सिगरेट,मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच- 40,एवाई- 5436 सहित कुल 1 लाख 32 हजार का माल जब्त किया । कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, अपर अधीक्षक राहुल माकणिकर, नागपुर, ग्रामीण उपविभागीय अधिकारी पूजा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक भीमजी पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश साखरकर, पुलिस उप निरीक्षक जगदीश पालीवाल, आशीष टेकाम, राजू कापसे, नारायण भोयर, पंकज ढोके, आशीष कचुवाह, ओम राठोड़ आदि ने की।#butibori