बूटीबोरी (सं.). ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने पेट्रोलिंग के दौरान मवेशियों की तस्करी करने वाले वाहन को पकड़ कर 5 मवेशियों को जीवनदान देकर आरोपी वाहन चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस कार्रवाई में आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के मार्गदर्शन में टीम नागपुर उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पथक को गुप्त जानकारी मिली की बूटीबोरी पुलिस थाना हद्द के रुईखैरी फाटा मार्ग से यवतमाल की ओर एक पिकअप गाड़ी में गोवंश प्रजाति के मवेशी ले जाये जा रहे है.
सूचना के आधार पर पथक ने सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप गाडी क्रमांक एमएच 35/एजे. 1491 को रोका और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर गाड़ी में 5 गोवंश प्रजाति के मवेशी बड़ी ही क्रूरता से रस्सी से बांधे हुए नजर आये. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपी वाहन चालक राहुल लोकेश राहांगडाले (21) गौतम बौध्द नगर तीरोडा जि. गोदिया निवासी को हिरासत में लेकर मालिक दिनेश दमाये तीरोडा जि. गोदिया निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन और माल सहित कुल 5 लाख 50 हजार रुपये का माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणिकर के आदेशानुसर पथक के पुलिस निरीक्षक कोकाटे, सपोनि जितेंद्र वैरागड़े, हवलदार महेश जाधव, मयूर ढेकले, अमृत किंनगे और अमोल कुथे ने की.