LCB ने बूटीबोरी में पकड़े 5 आरोपी, 4.32 लाख का मादक पदार्थ जब्त
बूटीबोरी . सोमवार को स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने बूटीबोरी परिसर में कार से गांजे की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 43.200 ग्राम गांजा बरामद कर लिया. इस गांजे की कीमत करीब 4 लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को लोकल क्राइम ब्रांच की टीम नागपुर ग्रामीण जिले में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान टीम को गुप्त जानकारी मिली की मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्रे रंग की कार क्र. टीएस 15/ एफ 9172 हैदराबाद से नागपुर की दिशा से आ रही है. खबर के आधार पर पुलिस थाना बूटीबोरी परिसर में जाल बिछाकर खालसा ढाबा के सामने उक्त वर्णन की कार को रोका गया. कार की तलाशी लेने पर उसमे प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ था. कार में सवार 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये आरोपियों में प्रशांत सुनील मडोरी2 3 पारडपल्ली, थाना पिटलमकुपा तह. बासोडा, जि. कामारेड्डी, राजू रामलू झिनका (21) कल्लेर, तह. नारायणकेड, जि.संघरेड्डी, एकनाथ सुनील मडोरी (25), नवीन काशिराम कत्तीगामा (26), गणेश किसन केत्तावार (25) तीनों पारडपल्ली, थाना पिटलमकुपा तह. बासोडा, जि. कामारेड्डी निवासी का समावेश है.
इस कार्रवाई में पथक ने कार कीमत 7,00,000 रु., 43.200 ग्राम वनस्पति गांजा कीमत 4,32,000 रु. और पांच मोबाइल कीमत 46,000रु., ऐसे कुल 11,78,000 रु. का माल जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ बूटीबोरी पुलिस थाना में अनराध दर्ज कर माल और आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए बूटीबोरी पुलिस को सौंपा गया. यह कार्रवाई पथक के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सपुनि अनिल राऊत, हवलदार विनोद काले, मदन आसतकर, पुलिस नायक मयूर ढेकले, सत्यशील कोठारे, अमृत किनगे, प्रणय बनाफर, विपिन गायधने, अजिज शेख, चालक मोनू शुक्ला, साइबर सेल के सतिष राठौड़ ने की.