खड़े कंटेनर से भिड़ी कार, 1 की मौत

बोरखेड़ी फाटक के फ्लाईओवर पर हादसा

बूटीबोरी, Butibori. राष्ट्रीय महामार्ग के बोरखेड़ी फाटक के रेलवे फ्लाईओवर पर खड़े कंटेनर को एक कार की जोरदार टक्कर लगने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार की रात घटी. इस दौरान इसी मार्ग से विपरीत दिशा से आ रही मोपेड दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गई जिससे मोपेड चालक भी जख्मी हो गया. मृत कार चालक अंबाझरी हिल टॉप, नागपुर निवासी प्रशांत लक्ष्मण येसंबरे (35) बताया गया. वह स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र की इंटरनेशनल कंपनी में चालक के तौर पर कार्यरत था.

घटना के दिन वह रात करीब 8 बजे कार क्रमांक एमएच 40/ एआर 7457 से नागपुर से बूटीबोरी की ओर आ रहा था. राष्ट्रीय महामार्ग के बोरखेड़ी फाटक के रेलवे फ्लाईओवर पर नागपुर लौट रहा कंटेनर क्रमांक एनएल 01/क्यू 9195 खड़ा था जिसे कार सवार प्रशांत ने जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई. ठीक उसी समय विपरी दिशा से आ रही एक्टिवा मोपेड क्रमांक एमएच 31 / सीडब्लू 9362 को भी कार की टक्कर लगने से मोपेड चालक दूर फिका गया. उसे मामूली चोट आई.

घटना की सूचना मिलते ही बूटीबोरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा करव पोस्टमार्टम के भेज दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *