4 महीने में ही पड़ गये गड्ढे
बूटीबोरी . बूटीबोरी नगर एशियाखंड की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई मानी जाती है. करीब 4 महीने पहले एमआईडीसी का मुख्य मार्ग कंपनी के ठेकेदारों ने बनाया था. बूटीबोरी पुलिस स्टेशन के पास मेट्रो मॉल से टेमरी पुलिस स्टेशन तक डामर रोड बनाया गया जो अब जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है.
सरकार का पैसा तो लगा, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से अब रोड पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता देते नजर आ रहे हैं. रोड के गड्ढों में अब मिट्टी भर कर लीपापोती करना भी शुरू कर दिया है, नप के लोकनिर्माण सभापति अविनाश गुर्जर ने बताया इस तरह के बोगस निर्माणकार्य करनेवाले ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, जो की प्रशासन की जिम्मेदारी है. सरकार के पैसों की इस तरह से लूट मचाने जैसा है. इन गड्डों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं और बढ़ जायेगी. जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की ही होगी.
इतने कम समय में रोड खराब होना यह सम्पूर्ण कार्य बोगस समझा और घटिया दर्जे का होने की बात सामने झा रही है. जिसकी जांच करना आवश्यक है. यहां हजारों कामगार रात-दिन कंपनियों में आना-जाना टूव्हीलर से करते है. इन गड्डों से ही पहले भी दुर्घटनाएं होती थी और फिर यह नये रोड पर गड्ढे होने से दुर्घटनाएं और बढ़ेगी.
ठेकेदार के खिलाफ हो कार्रवाई
यह मुख्य रोड का निर्माण इतने घटिया तरह से किया गया तो
आगे का निर्माण कार्य कैसा रहेगा ? ऐसे ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए. इस मार्ग के गड्ढों से दुर्घटनाएं हुई तो ठेकेदार के खिलाफ तीव्र आंदोलन भी किया जाएगा.
- अविनाश गुर्जर, सभापति, लोकनिर्माण नप