बूटीबोरी नगर के एमआईडीसी चौक पर फाइव स्टार गार्डन के सामने बिना हेलमेट वाले टूव्हीलर चालकों को बूटीबोरी मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन (बीएमए) की ओर से उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ के हाथों हेलमेट बांटे गये.
साथ ही बिना मास्क, बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को चालान भी थमाये गये गायकवाड़ ने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल पर किसी भी प्रकार की बात नहीं करें. स्टॉप लाइन पर गाड़ी रोकें.
लालबत्ती में चौराहे पर रुके. टूव्हीलर चालक हेलमेट, मास्क एवं फोरव्हीलर चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें. इससे दुर्घटनाएं भी रुकेगी.
उन्होंने कहा वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का सोचविचार नहीं करे. दिमाग को स्थिर रखकर वाहन चलाये बढ़ते कोरोना को देखते हुए सभी ने नियमों का पालन करना होगा तब ही सुरक्षित रह सकेंगे.
सभी प्रकार की सावधानी बरतना चाहिए. इस अवसर पर डीवायएसपी पूजा गायकवाड़, बूटीबोरी मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, जनाक्रोश संगठन नागपुर के पदाधिकारी, एसो. के शशिकांत कोटारकर, बूटीबोरी के थानेदार भीमाजी पाटिल, एमआईडीसी के थानेदार अशोक कोली, नितिन गुज्जलवार, ट्रैफिक पुलिस के मयूर ढेकले समस्त पुलिस स्टाफ व एसोसिएशन की पूरी टीम उपस्थित थी.