air pollution butibori

कंपनियों से निकलने वाला धुआं हानिकारक

बूटीबोरी butibori midc एमआईडीसी क्षेत्र में कंपनियां होने से दिनभर रोड पर वाहनों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन रोड की हालत सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है.

बूटीबोरी नगर की एमआईडीसी एशिया की सबसे बड़ी औगिक इकाई मानी जाती है. लेकिन वहां की सड़कों की हालत देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई है.

रोड के साथ ही यहां कारखानों में चिमनियों से निकलने वाले धुएं की भी समस्या बनी हुई है. रात के समय वहां की अनेक चिमनियों से काला धुआं निकलते रहता है. यह धुआं लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

संबंधित विभाग से इस ओर शीघ्र उचित ध्यान देकर प्रदूषण नियंत्रण की मांग की गई.