बूटीबोरी. शहर में जगह-जगह लगे विज्ञापन बोर्डों के कारण दुर्घटना होने की आशंका हर क्षण बनी रहती है.

निजी ट्यूशन क्लासेस की ओर से मार्ग के किनारे, चौराहे, मार्ग के मोड़ व डियाडर के साथ ही बिजली के पोल पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं. दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

वहीं अभी बारिश व आंधी तूफान का दौर आने वाला है जिससे ये होर्डिंग्स कभी भी हवा में उड़कर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकते है.

शहर में बड़ी संख्या में अनधिकृत होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं.

बोर्ड ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे है. पिछले कुछ समय से होर्डिंग शहर को बदरंग कर रहे हैं. इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है.