
बूटीबोरी (सं.). एमआयडीसी बूटीबोरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र से भंगार और वायर कीमत करीब 92,000

का माल चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी कैलास विश्वनाथ भोजने (28) जगेश्वर निवासी को माल सहित

गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूज गायकवाड़ के मार्गदर्शन में

पुलिस निरीक्षन महादेव आचरेकर पुलिस उपनिरीक्षक रामेश राय, पुलिस कर्मी विनायक सातव, श्रीकांत गौरकार,

विनोद आयकर, प्रवीण गरकल राजू पोले, गुरुचरण सिंग जब्बर ने की.
