चालक की सतर्कता से टला हादसा

बुटीबोरी में आपली बस के चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार आपली बस क्रमांक एमएच- 31. सीएच- 603 नमें करीब 8 यात्री सवार थे। बुटीबोरी के इस स्कूल परिसर से इंडोरामा की ओर बस जा रही थी। बस के सामने एक ट्रक चल रहा था।

अचानक ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिया। जिस पर बस चालक सुखदेव गणपत वधारतांडे (55) ने सतर्कता बरतते हुए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुई। कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था। सूचना मिलते ही बुटीबोरी पुलिस मौके पर पहुंची व यातायात सुचारु किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *