Buri bori fire station बुटीबोरी फायर स्टेशन sample image

बूटीबोरी में बनेगा फायर स्टेशन सांसद तुमाने ने किये 1,39,50,000 मंजूर

बूटीबोरी नगर के लेंडी पुलिया के समीप फायर स्टेशन बनने के लिए सांसद कृपाल तुमाने द्वारा 1 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये व अन्य कार्यों के लिए 25 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं.

जिसके कारण बूटीबोरी के विकास में चार चांद लग जायेंगे. बूटीबोरी की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण फायर स्टेशन का होना अतिआवश्यक था. कभी-कभी लगने पर आग एमआयडीसी फायर स्टेशन को ही फोन कर बताना पड़ता था जिसके कारण एआयडीसी बूटीबोरी midc butibori news की दूरी करीब 5 किलोमीटर थी.

लेकिन अब बूटीबोरी में ही फायर स्टेशन बनने से बूटीबोरी वासियों को काफी सुविधा होगी और हमेशा आग के डर पर यह मशीन होने से आग पर कहीं भी जल्दी काबू कर सकेंगे.

बूटीबोरी लेंडी की पुलिया के पास फायर स्टेशन बनने से आसपास के गांवों में जाने के लिए सभी तरफ दो शेड होने से सुविधा होगी. अग्निशमक कर्मचारियों को सुविधा रहेगी.

यह पुलिया उमरेड बायपास के व बूटीबोरी नई बस्ती, पुरानी बस्ती के बीचोबीच होने के कारण फायर स्टेशन भी सुंदर दिखेगा. जिससे बूटीबोरी के विकास में चार चांद लगेंगे. सांसद कृपाल तुमाने द्वारा मंजूर की गई राशि का सभी शिवसेना, युवा सेना, सभापति मनोज ढोके, शिवसेना के नगरसेवक सरफराज शेख व शिवसेना तालुका प्रमुख तुषार डेरकर ने कृपाल तुमाने का आभार माना. इस राशि से बूटीबोरी फायर स्टेशन बनने पर बूटीबोरीवासी व आसपास के गांवों को भी सुविधा मिलेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *