बना रहता है दुर्घटना का खतरा, नियमों को नहीं मानते
बूटीबोरी, संवाददाता. बूटीबोरी नगर न में इन दिनों छोटे-छोटे बच्चे सरपट बाइक दौड़ा रहे हैं. बिना लाइसेंस, बिना कागजात की बाइक को रोजाना सरपट दौड़ा रहे हैं. ट्रिपल सीट तेज रफ्तार युवाओं का बूटीबोरी में चलन बन गया है. सरपट बाइक पर सवार बिना लाइसेंस के एक फैशन हो चुका है. यह फैशन युवाओं के लिए भी घातक साबित हो रहा है. तेज गति से बाइक दौड़ाने से आये दिनों दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पालक बच्चों को 15 वर्ष की उम्र में ही बाइक उनके हाथों में दे रहे हैं. जिसके कारण उनका लाइसेंस भी नहीं बनता. बूटीबोरी में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बाइक चालक की मनमानी के कारण राहगीर कई बार डर जाते है. इसके कारण भी दुर्घटना हो जाती है.
चालान से पहले ही आ जाता है फोन
ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के कारण – नियमों की खूब धज्जियां बच्चे, युवा उड़ा रहे है. पुलिस थाने के सामने से ही बच्चे एवं युवा तेज रफ्तार से सरपट बाइक दौड़ाते हुए निकल जाते है. इसी तरह से बुलेट की तेज आवाज का चलन भी काफी बढ़ गया है. स्कूल, कॉलेज की छुट्टी होने के समय बच्चे, युवा पटाखे की आवाज वाली बुलेट को स्कूल, कॉलेज के पास से दौड़ाते रहते हैं. इसी प्रकार सरस्वती किसान विद्यालय में छुट्टी होती देखकर बुलेट चालक पैदल बच्चों के सामने अपना स्टंट करते रहते है. पुलिस कभी कार्रवाई करती है तो आरोपी स्वयं को किसी पार्टी का कार्यकर्ता बताकर निकल जाता है. कई बार उस कार्यकर्ता द्वारा पुलिस को ही फोन कराया जाता है. ऐसी स्थिति में पैदल, राहगीर जो बिना वाहनों के चलते हैं. उनको हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस तरह से शरारतियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. प्रशासन ने इसे देखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर सख्ती से कार्रवाई करना जरूरी है.