कुएं में डूबने से युवक की मौत

टाकलघाट में पंप निकालते समय हुआ हादसा

बुटीबोरी एमआईडीसी-बोरी थाना की हद में आने वाले खापरी (मोरेश्वर) में घर के कुएं में लगी पानी की मोटर बाहर निकालते समय संतुलन बिगड़कर गिरने से युवक की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार कटरे कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 4, टाकलघाट, मूलतः खापरी मोरेश्वर निवासी सिद्धार्थ हरिदास बंसोड़ (38) टाकलघाट के कटरे कॉलोनी में किराए से निवासरत है।

शनिवार को भारी बारिश के चलते कुएं में जलस्तर बढ़ने से कुएं में लगी पानी की मोटर जलने का डर सताने पर मोटर निकालने के लिए कुएं के पास गया था। इस बीच संतुलन बिगड़ने से डूब गया।

घटना की जानकारी एमआईडीसी-बोरी
पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर रवाना किया गया। एमआईडीसी- बोरी थाने में आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार के नेतृत्व में पुलिस हवलदार दीप पांडे कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *