बूटीबोरी. द ड्रीम स्कूल के निदेशक मुजीब पठान के जन्मदिन पर सोमवार को कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्रों को समानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी कॉन्वेंट के निदेशक डॉ. प्रकाश नेऊलकर, मुख्य अतिथि बबलू गौतम (बूटीबोरी शहर अध्यक्ष), अविनाश गुर्जर (उपाध्यक्ष), रिजवाना पठान (सचिव, ड्रीम स्कूल) विनोद ने की. लोहकरे, मुन्ना जयसवाल, आतिश उमरे, नितिन लोनकर, आकाश वानखेड़े, बाबू पठान, अनीस बावला, असलम सिंधिया, दिलावर खान, गजानन गावंडे, सुधीर देवतले, डॉ. रमन चौधरी, आशीष वरघाने, विजय चौधरी (प्रिंसिपल, ड्रीम स्कूल),
नीलम झाले (प्रिंसिपल न्यू ड्रीम स्कूल), छाया अलोन (प्रिंसिपल, पूरनलाल अग्रवाल स्कूल), युसूफ शेख, राजू गावंडे, सुरेश वालीवकर, परवेज शेख मुख्य रूप से उपस्थित थे.सरस्वती किसान विद्यालय, बालाजी कॉन्वेंट, द ड्रीम स्कूल, ईरा इंटरनेशनल, होली क्रॉस स्कूल, स्व. नारायणराव वरघाने जूनियर कॉलेज, सनराइज स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में ऐसे कई मेधावी विद्यार्थियों ने में मेरिट सूची में स्थान हासिल किया. छात्रों को पालकों के साथ शॉल, श्रीफल और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पंकज ठाकरे के कर्मयोगी फाउंडेशन और बेघरों के लिए काम करने वाले प्रयाग डोंगरे के फाउंडेशन को भी सम्मानित किया. एमआईडीसी कामगार गजानन गावड़े और कैलास बैलफोड़े ने सत्कार किया. कार्यक्रम का संचालन रेडियो मिर्ची के आरजे फरहान, सविता कोंगर ने किया. कार्यक्रम में शमा शेख, नागेश गिरहे, सलिल वासे, अल्ताफ, शिव प्रभा लोटाने, विवेक कावले, विभोर अटवकर, राहुल पाटले, गुड्डू लोनारे, तुषार ढाकने, आदित्य जाधव, संदीप आदि मौजूद रहे